रटौल गांव मे लाकडाउन के चलते समाजसेवा मे जुटे जिला पंचायत सदस्य चौधरी मुब्बसिर और समाजसेवी चौधरी हाजी मुन्तजिर का परिवार गांव के लिए एक मिसाल बना हुआ है। जबकि कुछ लोग इसे राजनीतिक रूप देने मे लगे है। दोनो भाईयो ने रटौल गांव मे गुरूवार को सेनेटाज किया। और इस बिमारी से बचाव के लिए ग्रामीण के साथ खडे है। गरीबों की मदद से लेकर गांव मे सभी की कोई समस्या हो यह भाई अपनी समस्या मानते है। रहा राजनीतिक कहना तो रटौल अन्य परिवार भी राजनीति करते है। तो सभी को गांव की भलाई के लिए आगे आना चाहिए क्या यहा का ग्रामीण या कहो यहा का वोटर वोटर उनका नही है। सभी गांव.के लोग एक समान है। समाजसेवा दिल से की जाती है और इसे करने के लिए हिम्मत और खुदा की रहमत का होना जरुरी है। जहा गांव के लोग घरो पर लाकडाउन का पालन.कर रहे है। वही दोनो भाई गांव की गलियो मे घुम पानी के टेकर के साथ गांव.को सेनेटाजर करने मे लगे है। दोनो भाईयो और इस परिवार के जज्बे को सलाम।
जय हिन्द।
रटौ ल की जनता की कलम से